इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जतायी है। इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है।
IMD ने मुंबई और दिल्ली में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है और इसके लिए यहां येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
वहीं उत्तराखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग की ओर से भयंकर भारी बारिशके लिए रेट अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में भी आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें -मार्केट में टमाटर की कमी को दूर करेंगी नयी हाइब्रिड क़िस्में, IIHR का दावा तीन सप्ताह तक उपज नहीं होगी ख़राब
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जुलाई तक, पंजाब और हरियाणा में 23 जुलाई तक, उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक, राजस्थान में 25 जुलाई तक और जम्मू-कश्मीर में 23 और 24 जुलाई तक बारिश की भविष्यवाणी किया है ।
ये देखें –