मौसम विभाग(Meteorological department) आज के और आने वाले पाँच दिनों के लिए देश के अलग अलग राज्यों में बारिश और भारी बारिश का अनुमान लगाया है।इसके के अनुसार 19 जुलाई को यानी आज तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
IMD ने पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है। 19-20 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 19 जुलाई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, गुजरात राज्य, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, 19 और 20 जुलाई को विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और 19 जुलाई को दक्षिण ओडिशा में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें -किसान भी पा सकते हैं 3 हजार रुपए मासिक पेंशन, बस खर्च करने होंगे ₹55 से ₹200, जानिए योजना की पूरी डीटेल
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी है।
वहीं विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। जबकि 20 और 21 तारीख को पश्चिमी राजस्थान, 19, 21 और 22 जुलाई को हरियाणा-चंडीगढ़, 21 और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 21 और 22 जुलाई को उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है। पूर्वोतर राज्यों की बात करें तो 20-22 जुलाई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
ये देखें –