देश का सेंट्रल बैंक RBI ने बीते दिनों रोजगार बढ़ोतरी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना काल यानी साल 2020-21 में कृषि क्षेत्र ने सबसे ज़्यादा रोज़गार के अवसर दिये हैं।जब देश की GDP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, जिसकी वजह से सर्विस सेक्टर और मेन्यूफैक्चरिंग सेक्टर भी ठप हो गए थे, उस समय में कृषि और कृषि से संबंधित सेवाओं से 1.8 करोड़ रोजगार में बढ़ोतरी हुई, जो सभी सेक्टर में सबसे अधिक था।
भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन अब लगातार बढ़ती जनसंख्या की वजह से बढ़ते खाद्य डिमांड को एक सीमित संसाधन में पूरा करना मुश्किल होता जा रहा है जिसकी वजह से महंगाई भी देखने को मिल रही है। महंगाई को कम करने के लिए सरकार को कृषि क्षेत्र पर काफ़ी ध्यान देने की ज़रूरत है। इससे देश की अर्थ व्यवस्था को मज़बूती मिलेगी जो कोरोना काल जैसे कठिन समय में मददगार साबित होगा।
हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें नयी नयी योजनाओं से खेती में काफ़ी कुछ बदलाव करने की राह पर हैं पर फिर भी देश के किसान निराश नज़र आ रहें हैं, सरकार को इनकी मांगो पर भी विचार करना चाहिए क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था के केंद्र में ही कृषि है, जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की एक हालिया रिपोर्ट मुहर लगाती है।
ये भी पढ़ें -गाय, भैंस पालने वालों को सरकार देगी 5 लाख तक का पुरस्कार, 31 अगस्त से पहले करें आवेदन
कोरोना काल में कृषि से 1.8 करोड़ रोजगार
RBI ने अपनी रिपोर्ट में रोजागर देने को लेकर 27 क्षेत्र की उत्पादकता का आंकलन किया है। RBI ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना काल यानी साल 2020-21 के दौरान, जब देश की जीडीपी में लगातार गिरावट का दौर जारी था, इसकी वजह से सर्विस सेक्टर और मेन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ठप पड़ गए थे, उस दौर में कृषि व संबद्ध सेवाओं से 18.5 मिलियन यानी 1.8 करोड़ रोजगार में बढ़ोतरी हुई, जो सभी सेक्टर में सबसे अधिक था। वहीं तब कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 4.8 मिलियन रोजगार बढ़े।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना काल में खेती से रोजगार में बढ़ोतरी का मुख्य कारण शहरों से पलायन और गांव वापसी है। माना जा रहा है कि कोरोना काल में शहरों की जॉब छोड़कर लोग अपने गांवों को लौटे।वहां उन्होंने खेती के साथ ही खेती से जुड़े रोज़गार किए। इस वजह से कोरोना काल में खेती से रोजगार में बढ़ोतरी हुई।
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी के पहले फेस में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के एक्सपोर्ट में 13 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। अप्रैल-नवंबर 2021-22 में 13,261 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक्सपोर्ट भारत से हुआ। इस दौरान भारत से चावल, गेहूं, मांस, डेयरी, पोल्ट्री उत्पादों के साथ ही फल, सब्जी का रिकॉर्ड एक्सपोर्ट हुआ था।
ये देखें –