IMD ने 18 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी से अत्यधिक बारिश और कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिलों के दौरान पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में आंधी और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
आज, 15 जुलाई 2024 के लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, सौराष्ट्र, कच्छ, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश में आज ठीकठाक बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की है। साथ ही तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में भरी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
IMD ने कोंकण और गोवा में आज और कल के लिए बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।इसके अलावा विदर्भ, मरठवाड़ा, तेलंगाना, नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक और कोस्टल आंध्र प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
IMD ने केरल और माहे में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।और कहा है कि अलग- अलग जगहों पर बहुत ज्यादा तेज बारिश आने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने साउथ इंटीरियर कर्नाटक और कोस्टल कर्नाटक में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।आपको बता दें कि रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी होने वाला सबसे तेज़ बारिश के लिए अलर्ट है।
ये भी देखें –