पूरे देश में इस समय मानसून का असर देखा जा सकता है।मौसम विभाग ने भी भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई यानी शनिवार से अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश और कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है।पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल सकता है।आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस पूरे सप्ताह में बारिश की संभावना है।
पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताया है।
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ शामिल हैं. वहीं, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
वहीं और दूसरे राज्यों की बात करें तो मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग ने 13 जुलाई को भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद जतायी है।
IMD ने 15 जुलाई तक शहर और महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और घने बादलों के कारण मुंबई में फ्लाइट ऑपरेशन्स बुरी तरह प्रभावित हुआ और एयरलाइंस ने यात्रियों को उड़ान की अपडेटेड स्थिति के मुताबिक कदम उठाने की सलाह दी है।
ये देखें –