बिहार सरकार राज्य में किसानों को नकदी फसलों की खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है।इसी क्रम में सरकार ने बाग़वानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को नारियल के पौधें अनुदान पर दे रही है।। नारियल खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सरकार ने 75 फीसदी तक अनुदान देने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक किसान न्यूनतम दस और अधिकतम 712 पौधे ले सकता है।
पारंपरिक खेती से किसानों को अधिक लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए राज्य सरकार मुनाफ़ा देने वाली बाग़वानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि किसान अधिक मुनाफा कमा सकें। बाग़वानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पहली बार नारियल को भी इसमें शामिल किया है।उद्यान विभाग के माध्यम से इस योजना का लाभ किसानों को दिया जाएगा।इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के किसान लें सकते हैं। योजना से ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हों इसके लिए विभागीय स्तर पर जागरूकता लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें -Millets Cultivation: धान के अलावा खरीफ की इन फसलों से भी बंपर मुनाफा, कृषि विभाग ने दी काम की राय
योजना की मुख्य बातें -
1.बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी है। इसके मुताबिक, नारियल पौधा वितरण कार्यक्रम (2024-25) में बिहार के 38 जिलों के किसानों को नारियल के पौधे पर सब्सिडी दी जाएगी।
2.योजना के तहत किसानों को प्रति पौधा इकाई लागत 85 रुपये पर 75 फीसदी की सब्सिडी दी जायेगी यानी किसानों को एक पौधे के लिए मात्र 21.25 रुपये ही देना होगा।
3.नारियल पौधा, नारियल विकास बोर्ड के माध्यम से ले कर किसानों को सहायक निदेशक उद्यान की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।
4.योजना के तहत किसानों को न्यूनतम 5 और अधिकतम 712 पौधा (प्रति हेक्टेयर 178 पौधा) सब्सिडी की दर पर दिया जाएगा।
5.इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार कृषि विभाग के हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाएं। यहां आपको ‘फल से संबंधित योजना’ के तहत ‘नारियल पौधा वितरण योजना (राज्य योजना)’ ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
ये देखें –