राजस्थान की प्रदेश सरकार ने प्रदेश में किसानों को सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए फार्म पॉन्ड(Farm Pond) योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण करने के साथ-साथ प्रदेश में किसानों को खेती में लागत कम करना और आय बढ़ाना है । इसके तहत सरकार किसानों को फार्म पॉण्ड(Farm Pond) बनवाने के लिए अधिकतम 1 लाख 35 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है.
केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ़ से खेती में सिंचाई की समस्या से निपटने के लिये कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं।राजस्थान सरकार भी किसानों की आये बढ़े और खेती में लागत कम हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है.आपको बता दें कि राजस्थान एकमात्र वो राज्य है जहां पीएम सम्मान निधि के तहत 6000 नहीं बल्कि 8000 रुपए किसानों को दिया जाता है. इसके लिए अतिरिक्त 2000 रुपए का खर्च राजस्थान सरकार वहन करती है।किसानों को सिंचाई में सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार Per drop more crop योजना के अंतर्गत किसानों को फ़ार्म पौंड के निर्माण के लिए अनुदान दे रही है।
ये भी पढ़ें -
उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 650 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचा, तिलहन उत्पादन भी डबल, लेकिन यह सब हुआ कैसे? कृषि मंत्री ने खुद खोला राज
किसे कितना मिलेगा अनुदान?
1.योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमांत किसानों को सिंचाई हेतु कच्चा फ़ार्म पॉन्ड बनाने के लिये 73,500 का अनुदान दिया जा रहा है।
2.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमांत किसानों को प्लास्टिक लाईनिंग फ़ार्म पॉन्ड बनवाने के लिये 1.35 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है.
3.इनके अलावा दूसरे किसानों को कच्चे पॉन्ड के लिये 63 हज़ार रुपए दिये जाएंगे और प्लास्टिक लाईनिंग पॉन्ड के लिये 1.20 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है.
यहाँ से करें आवेदन
1.आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है।
इच्छुक किसान राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/login/2?SubsidyId=10 पर जन आधार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
2.किसान योजना का लाभ ई -मित्र https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/home पर भी आवेदन कर ले सकते हैं।
ये देखें –