राजस्थान सरकार का किसानों के लिये बड़ा तोहफ़ा, खेती किसानी से जुड़ी और दिनभर की खबरें पढ़ें

दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।

1.योगी सरकार 1 जुलाई यानी सोमवार से वन महोत्सव का आयोजन करने जा रही है।यह महोत्सव 7 जुलाई तक चलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि एक या दो फलदार पौधे अवश्य लगायें और उसका संरक्षण करें।
इस दौरान एक तरफ विरासत वृक्षों के संरक्षण पर सरकार का जोर रहेगा तो वहीं दूसरी तरफ पौधरोपण से संबंधित जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक समेत अनेक प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। बीते दिनों पड़ी बेतहाशा गर्मी को देखते हुए योगी सरकार का पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल संचयन पर भी पुनः विशेष जोर है।


2.राजस्थान सरकार(Rajasthan government) ने लाभार्थी किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में 2 हजार रुपये सालाना की बढ़ोत्तरी की घोषणा 8 जून को की थी।कल, 30 जून को सरकार ने पहली किस्त 1 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजने के लिए 650 करोड़ रुपए जारी किए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में 2 हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा के 22 दिन बाद राजस्थान सरकार ने पहली किस्त के रूप में 1 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में भेज दिए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ समारोह में यह राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमारी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि बढ़ाने के वादे को पूरा किया है। आज हमने 65 लाख किसानों को 1 हजार रुपए की पहली किस्त के 650 करोड़ रुपए जारी किए हैं। 


3.पंजाब में खरीफ मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मक्का के हाइब्रीड बीजों पर सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। राज्य के इच्छुक किसान  सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने खरीफ मक्का के संकर बीजों पर सब्सिडी देने और मक्का की खेती के तहत 4,700 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को कवर करने का निर्णय लिया है। एक आधिकारिक बयान में राज्य के कृषि मंत्री के हवाले से कहा गया है कि संकर खरीफ मक्का के बीज के लिए सब्सिडी अधिकतम 5 एकड़ क्षेत्र या प्रति किसान 40 किलोग्राम के लिए दी जाएगी।

खुड़ियां ने कहा कि राज्य के किसानों को कुल 2,300 क्विंटल बीज रियायती मूल्य पर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मक्का की खेती के तहत कुल 4,700 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया जाएगा, जिसके लिए किसानों को खाद और कीटनाशकों सहित अलग-अलग इनपुट के लिए 6,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि भूजल को बचाने के लिए राज्य के किसानों को पानी की अधिक खपत करने वाली धान की फसल से निजात दिलाने का प्रयास है। इसके लिए सरकार ने रिकॉर्ड 2 लाख हेक्टेयर में खरीफ मक्का की खेती करने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है।


और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी

4. मौसम अपडेट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले चार से पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इधर पूर्वी भारत के राज्य असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालयी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD का अनुमान है कि मॉनसून अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में पहुंचने के साथ ही पूरे देश को कवर कर लेगा। 


और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली

5.ग्रामीण भारत इन दिनों डिजिटलाइज़ेशन और टेक्नोलॉजी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वही भारत सरकार भी देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है। किसान भी तेजी से सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए खेती-किसानी की जानकारी बटोर रहे हैं और उन्हें अपनी खेती में प्रयोग कर मोटा मुनाफा भी कमा रहे हैं। वही मौजूदा वक्त में बहुत सारे ऐसे मोबाइल ऐप हैं जिनमें खेती-किसानी से संबंधित जानकारी सरल भाषा में मिलती है।

ऐसे में अगर आप एक किसान हैं और आपके पास या घर में स्मार्ट फोन है तो आपको ये mobile app अपने फ़ोन में ज़रूर रखना चाहिए।
मेघदूत ऐप (Meghdoot App)
ई-नामएप(E NAM App)
दामिनी ऐप(Damini app)

पूसाकृषि(Pusa Krishi) 
एम किसान ऐप(M. Kisan app)

जाने डिटेल में -किसानों के काम की ये 5 Mobile app, जाने पूरी डिटेल

खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।

ये भी देखिए: –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *