लखनऊ। किसान अब अपने खेतों में फसलों के अलावा बिजली पैदा करके भी लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में जिन किसानों के पास विद्युत उप केंद्रों (power substation) के आस-पास 4 एकड़ ज़मीन है तो वे किसान पीएम कुसुम (PM KUSUM) योजना के तहत अपने खेतों में सोलर प्लांट (Solar Plant) लगवा सकते हैं और उससे बिजली (Electricity) पैदा कर साल का 50 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसमें किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही किसान चाहें तो योजना के तहत बैंक से लोन भी ले सकते हैं। प्रदेश में इसकी शुरुआत हो चुकी है। अभी तक कुल 22 लोगों ने प्लांट लगाने की मंज़ूरी दे दी है जिसमें किसान और कृषक उत्पादक संगठन भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM) के तहत किसानों की आय बढ़ाने और प्रदेश में बिजली(Electricity) की कमी को दूर करने के लिये सोलराइज़ेशन (Solarisation) का काम चल रहा है। इसके तहत 1 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट(Solar Power Plant) लगवाने के लिये 4 एकड़ ज़मीन की ज़रूरत होती है। ज़रूरी बात यह है कि यह ज़मीन विद्युत उपकेन्द्र(power substation) के 5 किमी के दायरे में होना चाहिये।
कितना लगेगा खर्चा
रिपोर्ट की मुताबिक़ 4 एकड़ ज़मीन पर सोलर प्लांट लगवाने के लिये लगभग 4 करोड़ की लागत आयेगी।
इसमें केंद्र सरकार की तरफ़ से 1 करोड़ 5 लाख का अनुदान मिलेगा और 50 लाख रुपए का अनुदान उत्तर प्रदेश सरकार देगी।
बचे हुए क़रीब 2.45 करोड़ के 70% आप बैंक से लोन ले सकते हैं। और लागत का 30% आपको ख़ुद लगाना होगा।
ये भी पढ़ें -सब्जियों की कीमतें पिछले साल की तुलना में 20-25% तक अधिक, दिनभर की और ज़रूरी खबरें देखें
प्लांट से तैयार बिजली का क्या होगा
योजना के तहत प्लांट से तैयार बिजली को 11 केवी ट्रांसमिशन के ज़रिये विद्युत केन्द्र तक ले जाया जाएगा। संबंधित विद्युत वितरण निगम बिजली ख़रीदेगी।
बताया जा रहा है कि सालभर में इससे लगभग 17 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी जिससे 50 से 53 लाख रुपए की आमदनी हो सकती है।
आवेदन के लिये ज़रूरी है
1.इस परियोजना के लिये किसानों से ज़मीन लीज़ पर 25 सालों के लिये लिया जाएगा और खेत का स्वामित्व किसान का ही रहेगा।
2.इस प्लांट को लगवाने के लिये कोई भी किसान अकेले या किसान उत्पादक संगठन या अन्य कोई भी कंपनी इसे लगा सकती है।
प्लांट लगाने वाले को अपना भू स्वामित्व पत्र मतलब लीज़ पत्र देना होगा।
3.आवेदन के लिये UPNEDA की website पर KUSUM योजना के ऑप्शन पर click कर सकते है।
किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास
UPNEDA के डायरेक्टर अनुपम मिश्र मीडिया से बात चीत कर बताते हैं कि PM KUSUM योजना के ज़रिये किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इससे किसान एक साल में क़रीब 50 लाख रुपए कमा सकते हैं।वें आगे बताते हैं कि किसानों को उन ज़मीनों में ज़्यादा फ़ायदा होगा, जहां किसी वजह से खेती नहीं हो रही हो या एक ही फसल ली जा रही हो।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 34.1 मेगावाट की स्थापना हो चुकी है और अब 33 हज़ार मेगावाट के प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है।
जानिए कैसे सोलर चक्की से रोज़ दो हज़ार रुपए कमा सकते हैं –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।