ब‍िजली ग‍िरने की सूचना पहले ही दे देगा ये मोबाइल ऐप, यहां से फ्री में करें डाउनलोड


बिजली ग‍िरने की घटना एक ऐसी घटना है ज‍िसके बारे में हम सोचकर ही डर जाते हैं। लेकिन हाल के वर्षों से इसके बहुत नुकसान पहुंचाया है। पृथ्वी पर हर सेकंड लगभग 50 से 100 बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं। हाल के वर्षों में बिजली गिरने को भारत में अन्य सभी प्राकृतिक आपदाओं की तुलना में सबसे अधिक जानलेवा माना गया है। इससे होने वाली मौतों की प्रवृत्ति बढ़ रही है। हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि अकेले बिजली गिरने से भारत में हर साल लगभग 2000 से 2500 मौतें होती हैं। आंधी और बिजली तेजी से विकसित होने वाली मौसम संबंधी घटना है। इन घटनाओं का सटीक पूर्वानुमान एक चुनौती है।

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे, जो पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, ने देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क का उपयोग करते हुए, ईएसएसओ-आईआईटीएम ने एक मोबाइल ऐप, दामिनी लाइटनिंग विकसित किया है जो यदि किसी व्यक्ति के पास 20 किमी से 40 किमी के दायरे में बिजली गिर रही है तो ऐप जीपीएस अधिसूचना द्वारा व्यक्ति को सचेत करता है। यह अगले 40 मिनट के लिए वैध स्थान पर बिजली गिरने की चेतावनी भी देता है।

अब आइये जानते हैं कि इसका प्रयोग कैसे क‍िया जाता है। यह मोबाइल एप्‍लीकेशन एंड्रॉइड और आईआएस, दोनों तरह के ऑपरेटिंग स‍िस्‍टम के लिए मौजूद है। एंड्रायड मोबाइल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होता है। मतलब रज‍िस्‍ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम और सही-सही लोकेशन भरना होगा। इतना कुछ करने के बाद आपका दाम‍िनी मोबाइल ऐप काम करना शुरू कर देगा। आपको बता दें क‍ि यह ऐप ब‍िलकुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई पैसा पे नहीं करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *