पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों को 10 जून से धान की बुआई शुरू होने के साथ ही 8 घंटे मुफ़्त बिजली देने के आदेश दिये हैं, इसके साथ ही खेती से जुड़ी दिनभर की और खबरें भी पढ़ें

दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।

1. राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (NAAS) के अध्यक्ष हिमांशु पाठक ने बुधवार को भारत की कृषि अनुसंधान और शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव की आवश्यकता पर जोर देने की बात कही है।उनका कहना है कि कृषि अनुसंधान एवं विकास में ₹1 निवेश से ₹13 का रिटर्न मिल सकता है।

उच्च खेती लागत, कम उत्पादकता और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों जैसी चुनौतियों से निपटने के लिये कृषि अनुसंधान निवेश पर महत्वपूर्ण रिटर्न पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नवाचार और सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और टिकाऊ खेती में बदलाव की बात कही है।



2.
पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों को 10 जून से धान की बुआई शुरू होने के साथ ही 8 घंटे मुफ़्त बिजली देने के आदेश दिये हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार सोमवार से धान के खेतों के लिए मुफ्त बिजली देने की शुरुआत करेगी।
द ट्रिब्यून के रिपोर्ट के अनुसार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPSL) का कहना है कि उसने धान के सीजन के लिए बिजली की मांग को पूरा करने के लिए कमर कस ली है।लेकिन उसे पहले से ही उच्च मांग का सामना करना पड़ रहा है, जो मई में 14,500 मेगावाट तक पहुंच गई थी। PSPSL का कहना है कि 14.5 लाख से अधिक ट्यूबवेल द्वारा धान के खेतों में भूमिगत जल निकालने के बाद 16,500 मेगावाट को पार करने की संभावना है।



3.
देशभर में किसानों के बीच काफी लोकप्रिय पीएम किसान सम्मान निधि योजना को ले के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक आँकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 1.16 लाख किसानों ने खुद ही पीएम किसान योजना का लाभ छोड़ दिया।

 

देशभर में बड़ी संख्या में किसान अपनी इच्छा से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाला लाभ छोड़ रहे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 से मई 2024 तक 1.16 लाख किसानों ने 6,000 रुपये की वार्षिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्वेच्छा से छोड़ दिया है।इनमें बिहार में सबसे अधिक 29,176 किसान परिवारों ने पीएमकिसान का लाभ छोड़ दिया,इसके बाद उत्तर प्रदेश (26,593) और राजस्थान (10,343) हैं



और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी


4. मौसम अपडेट:

मौसम व‍िभाग के अनुसान देश के कुछ ह‍िस्‍सों में जहां गर्मी से राहत ना म‍िलने का अनुमान है तो वहीं कुछ राज्‍यों में बांधी, बार‍िश का अंदेशा है। बुधवार देर रात उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश बौर ब‍िहार के कई ज‍िलों में बार‍िश हुई कहींकहीं ओलावृष्टि की भी खबर है। मौसम विभाग  के अनुसार 08 जून तक पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड के अलगअलग इलाकों में, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़दिल्ली, राजस्थान और बिहार में 08 जून तक  लू चलने की संभावना है, 06 जून को ओडिशा में लू चलने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार 7 जून तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। IMD की रिपोर्ट में दक्षिण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई गयी है।


और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली

5. पशुपालक गर्मियों में अपने पशुओं को लू और गर्मी से बचाने के लिये ये काम करें

 

  • पशुओं को बारबार पानी पिलाते रहें।
  • जहां तक संभव हो पशुओं को ताजा और ठंडा पानी ही पिलाएं।
  • उनके शरीर पर दिन में कम से कम तीन बार पानी का छिड़काव करें।
  • पशुओं को सूखी तूड़ी 30 और हरा चारा 70 फीसद तक खिलाएं।
  • ताजा तूड़ी खिलाने से पहले उसे भिगो लें। शाम को भिगोकर रखी गई तूड़ी सुबह खिलाएं।
  • पशु के सामने हमेशा नमक की ढेली रखें, इसे चाटने से प्यास लगती है। 
  • पशुओं को सुबहशामज़रूर नहलाएँ।
  • जहां पशु बांधे जाते हैं वहां पानी का छिड़काव करें। 
  • पशुओं को छायादार जगह पर बांधे।
    पानी की कमी होने पर पशु को नमकचीनी का घोल पिलाएं।   

खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।

ये भी देखें –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *