दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
1.यूपी सरकार प्रदेश के किसानों के लिये Farm ID बनाने के तैयारी में है, बताया जा रहा है कि इस digital आईडी से किसानों को फ़ायदा मिलेगा और सरकार को भी मदद मिलेगी।
इस आईडी की मदद से किसान सरकार के माध्यम से Agriculture Experts से यह जानकारी ले सकेंगे कि उन्हें फसल में कब कितना खाद, पानी और दवा देनी है। और सरकार को भी सभी आँकड़े जैसे किसान किस सीजन में अपने कौन से खेत में कब कौन सी फसल कितने रकबे में बोया है, ये जानने समझने में आसानी होगी क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में कृषि उपजों के उत्पादन को लेकर अनुमान परक आंकड़ों से ही काम चलाया जा रहा है।
2.देश में चल रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिये एडवाइजरी जारी की है।
वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती किसानी को लेके ज़रूरी सलाह दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान सब्जियों, सब्जियों की नर्सरी, जायद फसलों तथा फलों के बगीचों में हल्की सिंचाई नियमित अंतराल पर करते रहें और सब्जी नर्सरी को लू से बचाव के लिए दिन के समय ढककर रखें।और को किसान हरी खाद के लिए सनई और ढैंचा की बुवाई करने और इसके सही अंकुरण के लिए खेत में पर्याप्त नमी बनाये रखने की सलाह दी है।
3.कल पूरे विश्व में ‘वर्ल्ड मिल्क डे’ मनाया जाएगा, यह दिन लोगों को दूध का महत्व समझने और दूध और डेयरी से जुड़ी अर्थव्यवस्था को जानने का दिन है।
दूध हम सबके लिये एक पौष्टिक आहार है, बच्चे से लेके बूढ़े तक इसका सेवन करते हैं, इसलिए ये दिन हम सबके लिये महत्वपूर्ण है।ये दिन उनके लिये भी महत्वपूर्ण है, जिनके घर की दाल-रोटी इसके व्यवसाय से जुड़ी है।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानकारी
4.मौसम अपडेट:
उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से लगातार चल रहे लू से अभी लोगों को राहत नहीं मिली है लेकिन दिल्ली समेत आस पास के जगहों पर थोड़ी बहुत बारिश के चलते तापमान में दो तीन डिग्री की कमी देखने को मिली है।
अभी पूरा देश मानसून के इंतज़ार में है जबकि मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में आगे बढ़ गया है।
विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली:
5. हम जानते हैं कि फसल की सही उपज के लिए मिट्टी में नमी होना कितना ज़रूरी है और उसके लिये सही मात्रा में पानी की ज़रूरत पड़ती है।
आप अपने खेत की मिट्टी की नमी को बनाये रखने के लिये ये काम करें –
*मिट्टी की स्ट्रक्चर को सही करने के लिए खेतों में जुताई कम करें
*सरफेस और ग्राउंड वाटर पर निर्भरता कम करने के लिए बारिश के पानी को इकट्ठा करें
*अपने खेत की मिट्टी की नमी को देखते हुए अनुकूल फसल की किस्मों का चयन करें
*खेत की मिट्टी को ढक कर रखें
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।