नई दिल्ली। सहकारी संस्था इफको को केन्द्र सरकार ने तीन साल के लिए नैनो जिंक लिक्विड और नैनो कॉपर लिक्विड बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। यह जानकारी इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने ट्वीट करके दी।
केंद्र सरकार ने इफको को नैनो जिंक लिक्विड और नैनो कॉपर लिक्विड बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 के तहत सरकार ने तीन साल के लिए मंजूरी दी है। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह जानकारी इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी। इस आदेश के बाद नैनो तकनीकि पर आधारित पांच प्रकार के उत्पाद बाजार में उपलब्ध होंगे। सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी मदद मिलेगी।
सरकार की मंजूरी के बाद इफको जल्दी ही पौधों में सूक्ष्म पोशक तत्वों की कमी को दूर करने वाले उत्पादों को बाजर में उतारेगी। हालांकि, संस्था की ओर से इसकी पैकिंग और मूल्य सम्बंधी कोई बयान नही आया है।
इफको की नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका बाजार में अभी उपलब्ध हैं। सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान इन उत्पादों को बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रमोट किया था। किसानों के खेतों में बिना किसी शुल्क के छिड़काव करवाया था।