गेहूं की कटाई से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, फसल में नही लगेगी आग

लखनऊ(उत्तर प्रदेश)। गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है। कुछ जगहों पर कटाई भी शुरू हो चुकी है। इन दिनों गेहूं के खेतों में आग की कई घटनाएं होती है। देखते ही देखते किसानों की मेहनत जल जाती है। ये आग अक्सर किसी न किसी लापरवाही से लगती है। आग के नुकसान से बचने के लिए इन बातों का जरुर ध्यान रखें ।

1.खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे के गेहूं काट दें।

2.गेहूं की फसल के आसपास किसी तरह का सूखा फसल अवशेष न रखें।

3.खेत में काम करने वालों को बीड़ी-सिगरेट न पीने दें।

4.गेहूं के खेत के चारों तरफ एक क्ल्टीवेटर जितनी फसल काटकर जुताई कर दें।

5.छिड़काव वाले स्प्रेयर पंप में पानी भरकर रखें।

6.बिजली के तार अगर ढीले हैं तो विभाग में शिकायत करें।

7.चूल्हे में खाना बनाने के बाग आग को बुझाकर ही हटें

8.शादी समारोह आदि के दौरान खेत-खलिहान के पास आतिशबाजी न होने दें।

9.खेत में लगे बिजली के कनेक्शन को सही करें, स्पार्किंग न होने दें

10.ड्रिप और स्प्रिंकलर वाले किसान जरुरत के अनुसार नमी बनाएं रखें।

न्यूज पोटली द्वारा जनहित में जारी, किसानों की जानकारी के लिए शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *