लखनऊ(उत्तर प्रदेश)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चकबंदी एवं राहत आयुक्त को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग रखी यदि किसानो की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा एक सप्ताह के अंदर नही मिला तो प्रदेश के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों पर परदर्शन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार तोमर मंडल अध्यक्ष आगरा समेत अन्य किसानों ने चकबंदी एवं राहत आयुक्त को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग रखी यदि किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा एक सप्ताह के अंदर नही मिला तो प्रदेश के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।
बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से उत्तर प्रदेश में फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रदेश के लगभग एक दर्जन से अधिक जिले ओलावृष्टि से प्रभावित हैं। ऐसे में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
बुंदेलखंड में किसानों की मटर,मसूर,चना,अरहर,को भारी नुकसान हुआ है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर अवध और पूर्वांचल तक गेहूं,सरसो एवं आम की फसल को नुकसान हुआ है। मथुरा से लेकर आगरा,कन्नौज,फर्रुखाबाद,फतेहपुर, प्रयागराज के किसानों की आलू की फसल बर्बाद हो गई है।
गेहूं की फसल तेज हवा के कारण गिर जाने से गुणवत्ता एवं उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा।बुंदेलखंड में खेत में कटी मटर,मसूर शत प्रतिशत बर्बाद हो गई है। सरसो की फसल पकने के कारण बारिश ,तेज हवा से दाना निकलकर जमीन पर गिर गया है। आम की फसल के फूल गिर जाने से आम की फसल में क्षति हुई है।
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का वीडियो यहां देखे