उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद की कालाबाजारी पर सख्ती बढ़ा दी है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और 130 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा उर्वरक उपलब्ध है। कालाबाजारी और लापरवाही पर सिद्धार्थनगर के जिला कृषि अधिकारी को निलंबित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकली खाद और तस्करी करने वालों पर NSA तक की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने साफ कहा है कि राज्य में खाद की कोई कमी नहीं है और कालाबाजारी या गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सिद्धार्थनगर के कृषि अधिकारी निलंबित
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 64 जिलों में 4,000 मीट्रिक टन से ज्यादा उर्वरक उपलब्ध है। केवल 11 जिले ऐसे हैं जहां स्टॉक 200 मीट्रिक टन से कम है, लेकिन कुल मिलाकर प्रदेश में खाद संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है।शाही ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद कालाबाजारी, ज्यादा दाम वसूलने और तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन पर रोक लगाने में नाकाम रहने के कारण जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – ठंड बढ़ते ही रबी फसलों के लिए अलर्ट, कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की एडवाइजरी
अनियमितता पर सख्त कार्रवाई
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। जहां भी खाद की कालाबाजारी, टैगिंग या ओवररेटिंग की शिकायत मिलेगी, वहां जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाद की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करें और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर तुरंत कार्रवाई करें। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि नकली खाद बेचने, मिलावट करने या कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) तक के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में पर्याप्त खाद मौजूद
कृषि विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश में यूरिया, डीएपी और एनपीके मिलाकर 130 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खाद उपलब्ध है, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
ये देखें –