बिहार सरकार गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना चला रही है। योजना के तहत गेंदा फूल की खेती के लिए सरकार 70 % तक सब्सिडी भी दे रही है।
गेंदे के फूलों का प्रयोग कई कामों में किया जाता है। लोग इसका प्रयोग पूजा–पाठ से लेकर घरों के सजावट के लिये करते हैं। यह फूल देखने में बेहद खूबसूरत होता है और यह लंबे समय तक फ्रेश रहता है। जिस वजह से अन्य फूलों की तुलना में गेंदे की फूल की मांग ज्यादा रहती है। इस फूल की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य सरकार किसानों को अनुदान दे रही है। जिसके तहत गेंदा फूल की खेती के लिए सरकार किसानों को 70 % तक की सब्सिडी दे रही है।जिससे बिहार के इन 6 जिलों में गेंदे की खेती से किसानों कि कमाई काफी अच्छी हो रही है।
6 जिलों में गेंदे की खेती
गेंदा फूल की खेती के लिये समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और पूर्वी चंपारण जिले को शामिल किया गया है।इसके लिये उद्यान विभाग द्वारा 805 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में पहले गेंदा फूल की खेती काफी कम क्षेत्रफल में होती थी। इस लिहाज से वर्ष 2023-24 में मात्र 6 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया था। विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के बाद इसमें बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें –
बिजली गिरने की सूचना पहले ही दे देगा ये मोबाइल ऐप, यहां से फ्री में करें डाउनलोड
आवेदन की प्रक्रिया
इसके लिए हॉर्टिकल्चर विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। जो किसान गेंदा फूल की खेती करना चाहते हैं वो हॉर्टिकल्चर विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग के सहायक निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
उत्तर बिहार के किसान गेंदा फूल की खेती कर आत्मनिर्भर होंगे।🌼
@SAgarwal_IAS @abhitwittt @Agribih @AgriGoI#marigold #agriculture #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/ujVBF1Ckfb— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) May 17, 2024