बजट में ड्रोन दीदी योजना के लिए 500 करोड़, आख़िर ये योजना है क्या ?

इस बार के बजट में कृषि क्षेत्र में कई योजनाओं का ज़िक्र किया गया उनमें से एक नमो ड्रोन दीदी योजना(Namo Drone didi yojana) भी है।केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्‍च की गई यह एक महत्‍वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्‍य कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और आत्‍मनिर्भर बनाना है। सरकार की तरफ से इस खास योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मंगलवार 23 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2024 पेश किया। इस बजट में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों को 1.52 लाख करोड़ मिला।इसी में 500 करोड़ रुपये नमो ड्रोन दीदी योजन का भी शामिल है।चलिए जानते हैं आख़िर ये योजना है क्या? इसका लाभ किसे मिलेगा? और इससे कृषि क्षेत्र में क्या सुधार होगा ?

क्‍या हैं इस योजना के फायदे 
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाती है। साथ ही ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा भी सरकार देती है। ड्रोन की खरीद पर महिला स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी मिलती है। ड्रोन की कीमत का 80 फीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देती है। ड्रोन की बाकी लागत के लिए कृषि अवसंरचना निधि
(AIF) से ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। ड्रोन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूह प्रति वर्ष 1 लाख रुपये अतिरिक्त कमा सकती हैं।

ये भी पढ़ें -कृषि क्षेत्र की वो 5 योजनाएं जहां सबसे ज़्यादा खर्च करने वाली है सरकार

15000 महिलाओं का हुआ चयन 
नमो ड्रोन दीदी योजना का उद्देश्य किसानों को किराये की सेवाएं देने के लिए 2023-24 से 2025-2026 की अवधि के दौरान स्‍वंय सहायता समूहों की 15000 चुनी हुई महिलाओं को ड्रोन मुहैया कराना है। नवंबर 2023 में सरकार ने इस योजना को लॉन्‍च किया था।इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं आगे लाने और इसके जरिए रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराना भी है। इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं।ये काम करने के लिए चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी जाती है।

ड्रोन दीदी खेती में क्या करेंगी?
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें महिलाओं को ड्रोन का प्रयोग करके अलग-अलग खेती कार्यों के लिए ट्रेन्‍ड किया गया है जैसे ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई की ट्रेनिंग दी जाती है ।

ये भी पढ़ें -इकोनॉमिक सर्वे 2023-24: क्या कृषि-क्षेत्र, हमारा उद्धारक बन सकता है?



इस योजना का फायदा किसे मिलेगा
1.सबसे पहले महिला का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 
2.ड्रोन दीदी योजना का फायदा उठाने के लिए आपको स्वयं सहायता समूह का मेंबर होना ज़रूरी है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। 
3.योजना के तहत चयन की गई महिला को 15 दिनों तक ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। 
4.ड्रोन दीदी के तौर पर जो महिला काम करेगी उन्हें 15,000 रुपये की सैलरी मिलेगी।
5.ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग 10 से 15 गांवों का एक कलस्टर बनाकर महिलाओं को दी जाती है।
6.काम कर रही महिलाओं के खाते में उनकी सैलरी DBT के माध्यम से भेजी जाती है। 

ये डॉक्युमेंट्स हैं ज़रूरी
योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास ये डॉक्युमेंट्स होना ज़रूरी है ।

  • आधार कार्ड
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र

    ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *