दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
1.दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में दूध और दूध से बने उत्पादों की बिक्री करने वाली दो बड़ी कंपनियाँ अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम प्रति लीटर दो रुपए बढ़ा दिए हैं।

अमूल और मदर डेयरी ने आज 3 जून से नई कीमतें लागू कर दी हैं। मदर डेयरी ने बयान में कहा है कि कीमतों में यह बढ़ोत्तरी उत्पादन लागत बढ़ने के चलते लाई गई है।कंपनी ने कहा कि वह अधिक लागत की भरपाई करने के लिए कीमतों में इजाफा कर रही है।कंपनी ने ये भी कहा कि पिछले 15 महीनों से इनपुट लागत अधिक पड़ रही थी इसलिए दाम में बढ़ोतरी की गयी।
2.उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए हाल ही में एक नई कृषक मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को उनके निजी नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली देने की बात कही गयी है।
आप को बता दें कि सरकार के अनुसार इस योजना का लाभ करीब 14.32 लाख किसानों को मिलेगा।

लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अभी तक सिर्फ़ 50 हजार किसानों ने ही आवेदन किया है और योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 30 जून नज़दीक आ गयी है।इसका मुख्य वजह शर्तों को बताया जा रहा है जैसे 31 मार्च 2023 तक के सभी बकाया बिजली बिल का भुगतान करना होगा, बिजली मीटर लगवाना अनिवार्य है, 10हार्स पावर तक के बिजली कनेक्शन पर 1,045 यूनिट बिजली मुफ्त रहेगी और इसके ऊपर बिजली खर्च होने पर कोई छूट नहीं दिया जाएगा।
3.राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों के लिए तारबंदी योजना चला रही है, जिसका उद्देश्य किसानों को आवारा जानवरों से फसल को होने वाले नुकसान से बचाना है।

सरकार के इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत की तारबंदी के लिए 50% आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।और अनुसूचित जनजाति के किसानों के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।और अगर यदि सामूहिक रूप से आवेदन किया जाता है, तो 10 किसानों के लिए कम से कम 5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
4.मौसम अपडेट :

देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन के बीच उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ स्थानों पर heatwave का असर जारी है।
IMD ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में heatwave की स्थिति बनी रहेगी हालांकि इसकी तीव्रता कम रहेगी और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा।और पांच जून के बाद heatwave का असर समाप्त हो जाएगा।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
5.जब आप कोई वस्तु बाज़ार से ख़रीदते हैं तो उसपर तीन डेट लिखे होते है – best before date, expiry date, और manufacture date

क्या आपको इन डेट का मतलब पता है, चलिए हम आपको इसका अर्थ समझाते हैं, manufacture date का मतलब जिस दिन वो वस्तु बनाई गयी है ख़ैर ये तो सबको पता होगा। कनफ़्यूज़न होता है best before date और expiry date में
FSSAI के अनुसार best before date के बाद भोजन अपना स्वाद, ताजगी, सुगंध या पोषक तत्व खो सकता है। इसका मतलब यह नहीं है कि खाना अब खाने के लिए सुरक्षित नहीं है।
लेकिन expiry date वह समय सीमा है जिसके बाद खाना खाने के लिए असुरक्षित होता है। इस तारीख के बाद खाना खाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।तो कभी भी आप कोई वस्तु ख़रीदें स्पेशली खाद्य वस्तु तो ये तीनों तारीख़ देख कर ही ख़रीदें।
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।
ये भी देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।