PMDDKY योजना में आवेदन शुरू, 100 जिलों के किसानों के लिए खास मौका
प्रधानमंत्री धन-धान्या कृषि योजना (PMDDKY) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत किसानों को बेहतर बीज, सिंचाई, लोन और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। नीति आयोग ने इसके लिए 100 जिलों की सूची जारी की है। किसान अपने जिला धन-धान्या समिति, केवीके, ग्राम पंचायत या DM ऑफिस में जाकर पात्रता की जांच और आवेदन कर सकते हैं।100 जिलों के किसानों के लिए खास मौका है।