
निमेटोड से बचाव से लेकर परागण तक, गेंदा फूल के अनोखे फायदे
गेंदा फूल की खेती किसानों और खेत दोनों के लिए फायदेमंद है। इसकी जड़ें हानिकारक निमेटोड को खत्म करती हैं और तेज़ गंध कीटों को दूर रखती है। यह मिट्टी की गुणवत्ता सुधारता है और परागण को बढ़ावा देता है। साथ ही किसान फूल बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं।