
सूअर पालने वाले किसानों की आफत, मिजोरम में फैली एक बीमारी ने कराया 800 करोड़ का नुकसान
मिजोरम में सूअर पालने वाले किसानों पर जारी एक मुसीबत ने तकरीबन 800 करोड़ रुपए का नुकसान कराया है. मिजोरम की राज्य सरकार ने ये जानकारी राज्य विधानसभा में दी है. पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री सी लालसाविवुंगा ने बताया कि राज्य में 2021 से अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के प्रकोप के कारण सुअर पालकों को लगभग 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.