सर्वे रिपोर्ट: 80% सीमांत किसानों पर प्रतिकूल मौसम की मार, 43% ने गंवाई आधी खड़ी फसल
पिछले पांच वर्षों में देश के 80 फीसदी सीमांत किसानों (Marginal farmers) को प्रतिकूल मौसम की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि फसल के नुकसान की सबसे बड़ी वजह सूखा (41 प्रतिशत) रही।