पुश्तैनी घर में मशरूम की खेती करके महीने में 1 लाख से 1.25 लाख कमा रहा युवा किसान
मेरठ(उत्तर प्रदेश)। “ये जो मेरा पुश्तैनी घर है करीब 250 गज का है, मैंने इसमें 3 चैंबर बनवाये हैं, जिसमें बटन मशरुम की खेती करता हूं, हर रोज करीब 100-125 किलो माल निकलता है, जिससे मुझे खर्चा निकालकर महीने में करीब एक लाख रुपए की बचत हो जाती है। ” अपने 100 साल पुराने घर…