महाराष्ट्र: 1972 में वर्धा परियोजना के लिए जमीन देने वाले किसानों को 51 साल से मांगे पूरे होने का इंतजार
वर्धा, अमरावती और नागपुर के 42 गांवों को लेकर 1972 में वर्धा परियोजना शुरु हुई। किसानों के मुताबिक उन्हें न उचित मुआवजा मिला न, वादे पूरे किए गए। प्रभावित किसान 103 दिन के प्रदर्शन के बाद मुंबई में स्थित मंत्रालय भवन में अपनी आवाज उठाने पहुंच गए। चेतन बेले, वर्धा, न्यूज पोटली वर्धा (महाराष्ट्र)। 29…