दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जून, मंगलवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान पीएम–किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने के लिए तैयार हैं।
इससे 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा, उन्हें 20,000 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त, प्रधान मंत्री कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को समर्थन देना और कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
2.उप्र के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार,16 जून को मीडिया से बातचीत में बिजली की दरें न बढ़ाए जाने की बात कही जो यूपी के किसानों के लिये राहत की खबर है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार बिजली दरों को बढ़ाने में नहीं बल्कि कम करने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल, 2023 से किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिलों को माफ कर दिया है। बीते 4 वर्षों से प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गयी हैं। आगे भी बिजली की दरें न बढ़ें, प्रदेश सरकार का प्रयास रहेगा।
3.भीषण गर्मी के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में टमाटर की कीमतें दोगुनी होकर 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तीव्र गर्मी के कारण उत्पादन कम होने से महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में पिछले 15-20 दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।
इन राज्यों में थोक बाजारों में टमाटर की औसत कीमत 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। हालाँकि, भीषण गर्मी के कारण तेजी से पकने वाले टमाटरों की अधिक आपूर्ति के कारण उत्तर भारत में कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है, जुलाई में स्थिति मुश्किल हो सकती है जब आपूर्ति की कमी के कारण कीमतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
4.मौसम अपडेट :
उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में heatwave की तेज लहर चल रही है और मौसम विभाग ने भी अभी अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिमी बिहार झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी आंध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल के पश्चिमी हिस्से और उत्तरी ओडिशा में गंभीर heatwave की स्थिति बने रहने की संभावना जतायी है।
मानसून की बात करें तो IMD ने बताया है कि मॉनसून आने वाले दिनों में आगे बढ़ेगा। यह फ़िलहाल महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक दे चुका है और धीरे–धीरे छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों की तरफ़ अगले चार से पांच दिनों में बढ़ने की संभावना है।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
5.अच्छी फसल और ज़्यादा उत्पादन के लिये खेत की मिट्टी में सभी मिनरल्स एंड माइक्रोन्यूट्रिएंस का होने ज़रूरी है ।
1.जानिए खेत की मिट्टी की जांच कैसे होती है?
2.मिट्टी का सैंपल लेने का वैज्ञानिक तरीका क्या हैं?
सब कुछ जानिए इस वीडियो से-
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।