नई दिल्ली। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस परेड के 1500 किसान भी साक्षी बनेंगे। दिल्ली में 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए किसान एवं कृषि कल्याण मंत्रालय ने इन किसानों को आमंत्रित किया है। परेड से एक दिन पहले 25 जनवरी को इ किसानों को ICAR के पूसा संस्थान का भी भ्रमण कराया जाएगा।
देश के 75वे गणतंत्र दिवस पर के मौके पर कर्तव्य पथ पर कई बड़े प्रतिष्ठित चेहरों के साथ किसान भी परेड देखेंगे। इसमें विशेष तौर पर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभार्थियों को बुलाया गया है और उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
परेड के बाद सभी किसान भारतीय कृषि अनुंसधान संस्थान (ICAR) के भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद (IARI) पूसा में स्थित सुब्रमण्यम हॉल में एकत्र होंगे जहां उनसे कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा संवाद करेंगे। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि किसानों के साथ संवाद में कृषि मंत्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें समर्थन देने की सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त करेंगे।
पूसा में मेला 28 फरवरी से 1 मार्च बीच
पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 के बीच होगा। मेले का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे।