12 जुलाई 2024:सीएम योगी ने आज अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2024 का शुभारंभ किया, और खबरें भी पढ़ें

दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।

1.सीएम योगी ने शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2024 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार आम महोत्सव आयोजित कर रही है। इस आयोजन में सरकार अपने प्रगतिशील किसानों और बागवानों को सम्मानित करती है।उन्होंने कहा कि इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्पादित आम को हम न केवल देश में बल्कि दुनिया की मार्केट में पहुंच सके इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। और कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी सामान्य भाषा में जिस फल का नाम आम होता है उस फल में प्रत्येक नागरिक की पहुंच का सहज अनुमान लगाया जा सकता है, वह आम है इसलिए सबके लिए सुलभ भी है और सबके लिए सरल भी है और सबके लिए उपयोगी भी है। अतः जो आम होगा, वही राजा भी होगा और इसीलिए फलों के राजा के रूप में आम को हम सबने महत्व दिया है।
मुख्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा। 160 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि लखनऊ का दशहरी अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। भारत में दशहरी का दाम 60 से 100 रुपए के बीच है, लेकिन यही दशहरी जब अमेरिका के मार्केट में पहुंचा तो इसका दाम 900 रुपए किलो हो गया है। यानी अगर हम ड्यूटी टैक्स, कार्गो और एयर फेयर का दाम भी जोड़ लें तो एक किलो आम अमेरिका भेजने की लागत 250-300 रुपए तक आ रही होगी तब भी एक किसान एवं बागवान को एक किलो आम पर 600 रुपए की बचत होगी।

2.पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा शंभू बॉर्डर को खोलने का निर्णय लेने के बाद किसान संगठन अब 14 जुलाई को शंभू व खनौरी बार्डरों के किसानों के साथ मिलकर मीटिंग करते हुए आगामी रणनीति तैयार करेंगे। बार्डर खुलने के बाद किसान संगठनों द्वारा MSP सहित कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का भी निर्णय ले सकते हैं।
MSP खरीद गारंटी कानून मोर्चा के हरियाणा संयोजक और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसोला ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा शंभू बॉर्डर को खोलने के कोर्ट के  फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला किसानों की जीत है।
किसान नेता ने कहा कि हरियाणा सरकार की तानाशाही के चलते पंजाब के किसानों को हरियाणा बार्डर पर करीब 6 महीने तक आंदोलन करना पड़ा है। किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और इसी कड़ी में कोर्ट द्वारा जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बार्डर खोलने का फैसला सुनाने से किसानों के बड़ी राहत मिली है। यह किसानों के लिए अच्छी खबर है। कोर्ट के निर्णय के बाद बार्डर खुलने से आमलोगों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसान नेता ने कहा कि 14 जुलाई को शंभू और खनौरी बॉर्डर के किसानों के साथ किसान संगठनों की मीटिंग होगी और मीटिंग में MSP सहित कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का भी निर्णय ले सकते हैं।

3.उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिल्ली में कृषि विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद मीडिया से बात कर राज्य में दलहन, तिलहन और दूसरी खाद्य उत्पादन में मिली सफलता के बारे में बताया।
उत्तर प्रदेश लगातार खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है।सरकार के विभिन्न प्रयासों का नतीजा है कि प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन 650 लाख मैट्रिक टन के करीब पहुंचा गया है जो कि पिछले कुछ वर्षों से 100 लाख मैट्रिक टन अधिक है ।
यूपी मे तिलहन का उत्पादन 28.5 लाख मैट्रिक टन हो रहा है जो की वर्ष 2016-17 में मात्र 12 लाख मैट्रिक टन ही था। मतलब तिलहन उत्पादन 16.50 लाख मीट्रिक टन बढ़ा है।
उन्होंने दलहन के उत्पादन के लिए कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल शुरू होने तक प्रदेश में दलहन का उत्पादन 23.94 लाख मीट्रिक टन था। जो पिछले साल बढ़कर 32.53 लाख मीट्रिक टन हो गया। इससे ये पता चलता है कि पिछले सालों की तुलना में दलहन का उत्पादन लगभग 8.5 लाख मीट्रिक टन बढ़ा है।
उन्होंने बताया कि इस साल ख़रीफ़ की कुल बुआई के लक्ष्य 102 लाख हेक्टेयर रखा गया है, और अब तक 34.75 लाख हेक्टेयर रकबे में फसलें लगाई जा चुकी हैं।जो कि पिछले साल इस समय तक खरीफ फसलों का 29.63 फीसदी का ही बुआई हुआ था।

और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी

4.मौसम अपडेट:
IMD ने दिल्ली में बारिश का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही इससे सटे हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और कोस्टल कर्नाटक में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने मुंबई में फिर से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग ने अलग- अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली

5.बिहार राज्य के कृषि विभाग ने किसानों के लिए धान के फ़सल में लगने वाला प्रमुख खर-पतवार मोथा के नियंत्रण के लिए आवश्यक सुझाव दिये हैं।

खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *