MSP, कृषि ऋण माफी की कानूनी गारंटी के लिए फिर से शुरू करेंगे आंदोलन-संयुक्त किसान मोर्चा, और खबरें भी पढ़ें

दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।

1.किसानों के संगठन एसकेएम(SKM) ने कहा है कि MSP, कृषि ऋण माफी की कानूनी गारंटी की लंबित मांगों पर आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।
 किसानों के संगठन एसकेएम ने गुरुवार को घोषणा की कि वह MSP की कानूनी गारंटी और ऋण माफी सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू करेगा और प्रधानमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता को एक ज्ञापन सौंपेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम), जिसने 2020-21 के किसानों के विरोध का नेतृत्व किया, ने अपनी आम सभा की बैठक के एक दिन बाद यह घोषणा की।


2.बैंक सरकार से अल्पकालिक कृषि ऋण पर ब्याज छूट को मौजूदा 1.5% से बढ़ाकर 2% करने का आग्रह कर रहे हैं।
बैंक कृषि ऋण पर ब्याज छूट में बढ़ोतरी चाहते हैं।इस कदम का उद्देश्य बैंकों को धन की उच्च लागत को अवशोषित करने और अल्पावधि में कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह को बढ़ावा देने में मदद करना है। इस मामले पर हाल ही में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार लोगों ने बताया कि बैंकों ने सरकार से अल्पकालिक कृषि ऋण पर ब्याज छूट बढ़ाने का आग्रह किया है।वर्तमान में, ऋणदाताओं को ₹3 लाख तक के अल्पकालिक कृषि ऋण पर 1.5% की ब्याज छूट राहत मिलती है। लोगों ने कहा कि बैंकों ने तर्क दिया है कि अनुदान में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि से उन्हें धन की लागत में वृद्धि को अवशोषित करने और अल्पावधि में कृषि क्षेत्र की ओर अधिक ऋण देने में मदद मिल सकती है।

3.महाराष्ट्र  के अमरावती संभाग के तहत पांच जिलों में 557 किसानों के  आत्महत्या की खबर है। संभाग के पांच जिले अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल हैं।
इस साल जनवरी से जून के बीच महाराष्ट्र के अमरावती  संभाग के तहत पांच जिलों में 557 किसानों ने आत्महत्या की है। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 170 आत्महत्याएं अमरावती जिले में दर्ज की गईं, इसके बाद यवतमाल में 150, बुलढाणा में 111, अकोला में 92 और वाशिम में 34 आत्महत्याएं दर्ज की गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने 53 मामलों में मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान की है, जबकि 284 मामले जांच के लिए लंबित हैं।

और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
4.मौसम अपडेट :
IMD ने बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसलिए यहां आपको बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा के लिए  ऑरेंज अलर्ट जारी किया  है।
वहीं मध्य महाराष्ट्र में 14 जुलाई 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) और कोस्टल कर्नाटक में 12 से 14 जुलाई 2024 के दौरान अलग- अलग स्थानों पर भारी बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना जतायी गयी है।


और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
5.किसानों के लिए धान के प्रमुख खर -पतवार के नियंत्रण के लिए आवश्यक सुझाव।

खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *