केंद्रीय वित्त मंत्रालय के प्रधानमंत्री जनधन योजना से संबंधित जारी आंकड़ों के अनुसार योजना का लाभ लेने वाले राज्यों में यूपी सबसे आगे साथ ही खेती किसानी से जुड़ी दिनभर की और ज़रूरी खबरें पढ़ें

दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।


1.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 9 जून को तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेते ही आज सोमवार को उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान निधि योजना की 17वीं किस्त को मंजूरी दी है।

इस किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होने की उम्मीद है और इसमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये का वितरण शामिल है।
2019
में शुरू की गई, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएमकिसान) योजना पात्र किसानों को ₹6,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह राशि हर चार महीने में ₹2,000 की तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है, जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।


2.केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनधन योजना से संबंधित आँकडें जारी किए हैं, जारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना का लाभ लेने वाले राज्यों में यूपी सबसे आगे है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो इनमें 6 करोड़ 71 लाख 78 हजार 705 खाताधारक ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों के निवासी हैं, जबकि 2 करोड़ 61 लाख 87 हजार 560 खाताधारक शहरी और मेट्रो सिटी में रहने वाले गरीब हैं। इन 9.33 करोड़ खाताधारकों के खातों में कुल 47,427.21 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
वहीं प्रदेश में रूपे कार्डधारकों की संख्या 6 करोड़ 14 लाख 39 हजार 064 है। इसके अलावा देश में महिला जनधन खाताधारकों की संख्या जहां 29.11 करोड़ है, वहीं यूपी में यह संख्या लगभग 5 करोड़ है जो कि प्रदेश में कुल खाता धारकों की संख्या के आधे से अधिक है।
आंकड़ों  में ये भी खुलासा हुआ है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 65 लाख के करीब नए प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट खोले गये हैं।


3.कृषि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना शुरू की है।इसके तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पैसे दिए जाते हैं. सरकार इस योजना के तहत 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप पर 90 परसेंट की सब्सिडी देती है।

बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने बिहार में पीएम कुसुम योजना के तहत बिजली प्लांट से जुड़े बिजली उपकेंद्रों से कृषि और मिश्रित फीडरों को सोलराइज़ करने की प्रक्रिया शुरू की है।
इस योजना के तहत किसान या फर्म इन 843 बिजली उपकेंद्रों के लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में कृषि फीडर में मौजूद लोड के हिसाब से फीडरों को उर्जावान बनाने के लिए सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। इसके तहत किसान सोलर प्लांट लगाने के लिए अपनी जमीन लीज या किराए पर दे सकते हैं। वे अपनी जमीन पर ऊंचा ढांचा बनाकर ऊपर सोलर प्लांट लगा सकते हैं और नीचे अपनी खेती कर सकते हैं।


और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी

4. मौसम अपडेट:
IMD
ने आज महाराष्ट्र, गोवा, दक्षिण कोकंण, तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, दक्षिणपश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।  

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की तरफ़ से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिये Heatwave का अलर्ट भी जारी किया गया है।

मानसून की बात करें तो मौसम विभाग के अनुमान से दो दिन पहले ही मुंबई में मानसून की पहली बारिश हो चुकी है।आपको बता दें कि IMD ने 11 जून का अनुमान लगाया था जबकि मुंबई में 9 जून को ही बारिश हो चुकी है।


और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली

5.हम जानते हैं कि फसल की सही उपज के लिए मिट्टी में नमी होना कितना ज़रूरी है और उसके लिये सही मात्रा में पानी की ज़रूरत पड़ती है।
आप अपने खेत की मिट्टी की नमी को बनाये रखने के लिये ये काम करें

  • मिट्टी की संरचना को सही करने के लिए खेतों में जुताई कम करें
  • सतही और भूजल पर निर्भरता कम करने के लिए बारिश के पानी को इकट्ठा करें
  • अपने खेत की मिट्टी की नमी को देखते हुए अनुकूल फसल की किस्मों का चयन करें
  • खेत की मिट्टी को ढक कर रखें
  •  

खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।

 

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *