10 करोड़ किसानों को फायदा, दूध-पनीर टैक्स फ्री और ट्रैक्टर होंगे सस्ते

10 करोड़ किसानों को फायदा

सरकार के GST कटौती फैसले से किसानों और डेयरी सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी। दूध-पनीर टैक्स फ्री हुए हैं, ट्रैक्टर और खाद सस्ते होंगे, जिससे 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। यह कदम खेती-किसानी, सहकारी संस्थाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।

सरकार ने GST की दरों में कटौती करके किसानों और डेयरी सेक्टर को बड़ी राहत दी है। सहकारिता मंत्रालय के मुताबिक, इस फैसले से सीधे तौर पर 10 करोड़ से ज्यादा डेयरी किसानों को फायदा होगा और सहकारी संस्थाओं को मजबूती मिलेगी।

नई दरों से खाद बनाने में लगने वाले कच्चे माल पर टैक्स कम होगा, जिससे खाद महंगी नहीं होगी और किसानों को बुवाई के समय सस्ती और समय पर उपलब्ध हो सकेगी। दूध और पनीर को टैक्स से छूट देने के साथ-साथ डेयरी प्रोसेसिंग मशीनों पर भी टैक्स कम किया गया है। इससे किसानों और अमूल जैसी डेयरी कंपनियों की कमाई बढ़ेगी।

छोटे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा
ट्रैक्टर और उसके पुर्ज़ों पर GST कम होने से छोटे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि ये ट्रैक्टर खेती और सामान ढोने के काम में आते हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से गांव और कस्बों में मांग बढ़ेगी, जरूरी खाद्य चीजें सस्ती होंगी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, ट्रकों और गाड़ियों पर टैक्स कम होने से माल ढुलाई सस्ती होगी और निर्यात क्षमता भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें – किसानों की आय और युवाओं के रोज़गार पर फोकस, बिहार में बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम

जैविक कीटनाशक भी सस्ते होंगे
इसके अलावा, अब जैविक कीटनाशक (bio-pesticides) सस्ते होंगे, जिससे किसान प्राकृतिक खेती की ओर ज्यादा प्रोत्साहित होंगे। कुल मिलाकर, ये GST सुधार कृषि, डेयरी और सहकारी क्षेत्र के लिए बड़े बदलाव साबित हो सकते हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत देंगे।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *